बुधवार को मु.नगर के तहसील परिसर स्थित मीडिया सेंटर पर संगठन की बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता मीडिया सेंटर अध्यक्ष अनिल रॉयल व संचालन महामंत्री गुलजार बेग द्वारा किया गया, बैठक के दौरान जहॉ नवगठित कार्यकारिणी द्वारा संगठन की आय-व्यय का ब्यौरा संगठन सदस्यों के समक्ष रखा गया तो वही संगठन सदस्यों को पहचान पत्रो का वितरण भी इस बैठक के दौरान किया गया
बैठक के दौरान संगठन पदाधिकारियों द्वारा संगठन से जुडे पत्रकारो की समस्या को सुनने के साथ-साथ मौजूदा समय में पत्रकारिता के स्तर व एक पत्रकार के सामाजिक दायित्वों को लेकर भी गंभीरता से चर्चा की गई, इस दौरान संगठन के अध्यक्ष श्री अनिल रॉयल ने कहा कि हम सभी को अपनी सीमाओं को ध्यान में रखते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए तथा हमें किसी भी ऐसे कार्य को करने से बचना चाहिए जिससें हमारे पेशे व संगठन की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगे, वही पत्रकारो से जुडी विभिन्न समस्याओं के मुदृ्दे पर संगठन अध्यक्ष का कहना था कि संगठन अपने प्रत्येक साथी के सुख-दुख में सदैव उसके साथ खडा रहा है और आगे भी अपने साथियों के हितो को लेकर संगठन का संघर्ष जारी रहेगा तथा संगठन अपने साथियों की जायज समस्या के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार है, बैठक के अंत में सभी सदस्यों को उनके परिचय पत्रो का वितरण भी संगठन पदाधिकारियों द्वारा कराया गया
